अनियंत्रित कार पोल से टकराई, क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप, मचा हाहाकार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_852.html
सिकरारा, जौनपुर। जौनपुर—प्रयागराज मार्ग पर फुटहवा इनारा के समीप गुरुवार देर रात एक अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलट गई। कार पलटने से चालक को मामूली चोटें आईं लेकिन मछलीशहर से सिकरारा उपकेंद्र को जाने वाली में सप्लाई का पोल टूटने से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र में बिजली के लिए हाहाकार मच गया। शुक्रवार को सिकरारा विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता नईम खान, एसडीओ शिव प्रसाद पटेल कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचकर नया पोल मंगाकर आपूर्ति बहाल कराने में जुट गये।