मुंगरा में नयी सरकार के गठन की तैयारी पूरी

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद के विगत दिनों हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नगर के विकास पुरूष कहे जाने वाले नगरवासियों के चिर-परिचित पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने ऐतिहासिक जीत दर्ज किया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद शासन से शपथ ग्रहण की तिथि निश्चित किए जाने के बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा नगर के मध्य में स्थित पूर्वान्चल के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल श्री महाकाली जी मन्दिर प्रांगण में शपथ ग्रहण को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारियां जोरों पर की जाने लगी। इसी क्रम में जहाँ श्री महाकाली जी मन्दिर परिसर की साफ-सफाई एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है, वहीं नगर पालिका परिषद कार्यालय में भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों के स्वागत  हेतु सारी व्यवस्थाएं चॉक-चौबन्द की जा रही हैं। इस सम्बन्ध में नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने बताया कि शासन एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली गयी है। नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं समस्त 25 सभासदों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सूचना दे दी गयी है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए जनपद के प्रभारी मन्त्री दिनेश प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता सहित गणमान्य नागरिक और नगरवासी उपस्थित रहेंगे।

Related

डाक्टर 857127943423383811

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item