मुण्डन संस्कार को लेकर शीतला चौकियां धाम में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_850.html
जौनपुर। सोमवार को मुण्डन संस्कार का अच्छा मुहुर्त होने के कारण मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।अल सुबह ही मां शीतला की पूजा आरती करके मन्दिर खोलते ही श्रद्धालुओं की लाइन लग गई। मुण्डन संस्कार का अच्छा मुहुर्त होने के कारण जौनपुर ही नहीं बल्कि आस पास के जनपदों के भी श्रद्धालु अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर मन्दिर परिसर के आस- पास स्थित बैठकों में चूल्हे,बर्तन,चौका,बेलन, लकड़ी आदि को लेकर हेलुआ, पूड़ी को प्रसाद के रूप में बनाकर माता जी को चढ़ाने के लिए दरबार में पहुंचने लगे।परिसर में उपस्थित नाई बच्चों का मुण्डन कर रहे थे बच्चों के साथ आई औरतें इस अवसर पर मांगलिक गीत गा रही थीं। जैसे- जैसे दिन चढ़ता गया श्रद्धालुओं की लाइन लम्बी होती गई और अभिनव प्राथमिक विद्यालय शीतला चौकियां के प्रवेशद्वार तक पहुंच गई। तेज धूप और गर्मी का सामना करते हुए भी श्रद्धालु चिलचिलाती धूप में अपनी बारी का इंतजार करते रहे।इस बीच पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क रही।
चूंकि इस समय शादी विवाह का दौर जारी है और ज्यादातर नव विवाहित जोड़े शादी के बाद माता रानी के दर्शन करने को भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिस कारण श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा हो गया।परिसर में फूल,माला, प्रसाद और चुनरी बेचने वालों की भी चांदी रही।परिसर में प्रसाद की दुकान चलाने वाले जियालाल ने बताया कि आज जैसी भीड़ कभी कभार ही होती है।