दिन भर बदलता रहा मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को मिली राहत

 

जौनपुर। बृहस्पतिवार को मौसम का मिजाज बदलता रहा। जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में  सुबह धूल भरी हल्की हवायें चलना शुरू हुई। बादलों की आवाजाही से धूप और छांव का खेल के बीच सूरज आंख मिचौली का खेल जारी रहा। 

दोपहर में मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के अलावा मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर कस्बे में दो दौर में बारिश हुई जिससे ग्रामीण और शहरी जनमानस को भीषण गर्मी से फौरी तौर पर राहत मिल गई है।पशु पक्षी सभी राहत महसूस कर रहे हैं। आज की बारिश से जायद की फसलों को लाभ मिला है। विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के सराय डिंगुर निवासी आशा सिंह कहती हैं कि आम के बागों में लू लगने से आम के फल पेड़ से टूट कर गिर जा रहे थे आज की बारिश से आम के फलों पर लू का असर कम हो जायेगा।धान की नर्सरी के लिए भी आज की बारिश से लाभ होगा। शाम को आसमान साफ हो गया और खिली धूप रही।

Related

डाक्टर 4664605745996721573

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item