नशा मुक्त समाज का निर्माण ही भाविप का लक्ष्य: शिव कुमार गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_821.html
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा नशा मुक्ति प्रकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत नशा मुक्ति पखवारा का पंचम कार्यक्रम आरएस कान्वेंट इण्टर कालेज में उपस्थित बच्चों को अपने परिवार से नशा रूपी बुराई को दूर करने की शपथ दिलाई गई। शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए आज के कार्यक्रम के बारे बताया कि समाज में व्याप्त नशा रूपी बुराई से ही व्यक्ति गलत कार्यों के लिए प्रेरित होता है। इस दूर करने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। इसी क्रम में प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव प्रकाश मौर्या, नशा मुक्ति के प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया। तत्पश्चात सभी को नशा से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह करते हुए सभी को स्वयं, परिवार, मित्र आदि को कभी नशा न करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विवेकानन्द मौर्या, अतुल जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, शरद साहू, गणेश साहू, शिव कुमार सेठ, सुजीत गुप्ता, संजय अस्थाना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र अग्रहरी ने किया। अन्त में इन्दु लाल यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।