विद्यालय का तोड़कर हजारों रूपये का सामान उठा ले गये चोर

 

चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकियां स्थित चौकीपुर गांव के इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर चोर हजारों रूपये के सामानों सहित विद्यालय के आवश्यक अभिलेख उठा ले गये। सूचना मिलने पर प्रधानाचार्या ममता श्रीवास्तव ने खण्ड शिक्षा अधिकारी को जानकारी देते हुए पुलिस को लिखित सूचना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर विद्यालय समाप्ति के बाद सभी शिक्षक विद्यालय बंद करके घर चले गये। स्थानीय लोगों ने प्रधानाचार्या को विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना दी जिस पर वह तत्काल विद्यालय पहुंच गयीं। देखा कि विद्यालय के कमरे के ताले टूटे थे एवं चोर कार्यालय की आलमारी तोड़कर ब्लू टूथ, स्पीकर, दो माइक हैंडसेट, स्टेशनरी, गणित, विज्ञान किट, आवश्यक अभिलेख, काफी संख्या में बोरे में भरकर रखे बर्तन, दो बेइंग मशीन, सर्वे रजिस्टर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गये थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी जिस पर पुलिसिया छानबीन शुरू हो गयी।

Related

JAUNPUR 4014367935765764799

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item