सपाइयों ने मनाया महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जंयती

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जंयती जिलाअध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल के अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । 

वहीं जिला अध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल ने उनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा महारानी अहिल्याबाई होल्कर मराठा मालवा साम्राज्य भारत की होल्कर रानी थी अहिल्याबाई के पति खंडेरा होल्कर 1754 में कुंभेर की लड़ाई में मारे गए थें बारह साल बाद उनके ससुर मल्हार राव होल्कर की मृत्यु हो गई उसके एक साल बाद उन्हें मालवा सम्राट की रानी के रूप में ताज पहनाया गया उन्होंने आक्रमणकारियों  और लुटेरे से अपने राज्य की रक्षा की उन्होंने व्यक्तित्व रूप से युद्ध में सेनाओं का नेतृत्व किया । अहिल्याबाई ने पूरे हिंदुस्तान में समाजवाद का संदेश देने का काम किया है उन्होंने मंदिर ही नहीं बल्कि अनाथ आश्रम धर्मशाला जल के लिए कुओं का निर्माण ऐसे बहुत से समाजसेवी काम की जिसकी वजह से आज हम लोग उस महान व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे हैं अहिल्याबाई होल्कर को हमेशा से ही समाजसेवी माना जाता रहा है उन्होंने कभी भी किसी को मृत्युदंड नहीं दिया इतना ही नहीं उन्होंने कैदियों से शपथ लेकर उन्हें छोड़ने का काम भी किया । वहीं पूर्व एमएलसी लंलन प्रसाद यादव ने कहा अहिल्याबाई ने 7/12 स्कीम चलाई जहां किसानों की खेती करने लिए राज्य पैसा देगा और फिर उपज भी बाटी जाएगी उन्होंने कई राज्य कर भी समाप्त कर दिए थें जिससे  मालवा राज्य बहुत ही समृद्ध राज्य बन गया था अहिल्याबाई एक मिसाल है जो हमें कुछ न कुछ सिखा कर गई हैं वो एक ऐसी रानी थी जिन्होंने सत्ता का लोभ नहीं था बल्कि राज्य कैसे समृद्ध हो इस विषय पर वह जीवन भर कार्य की। वह एक ऐसी महिला थी जो 17 वीं सदी में पढ़ लिख कर भी आत्मनिर्भरता का पाठ पढ़ाती थी।

 जंयती के अवसर पर मुख्य रूप से श्रवण जयसवाल,हिरालाल विश्कर्मा, राहुल त्रिपाठी अनवारुल गुड्डू साजिद अलीम,इर्शाद मंसूरी,सोचन राम विश्कर्मा,अनील दूबे गामा सोनकर,लाल मोहम्मद रायनी,दिनेश फौजी,अखिलेश यादव कमालुद्दीन अंसारी,जेपी यादव,आरीफ हबीब,धर्मेंद्र सोनकर, संदीप यादव,अजय प्रजापति, दिनेश गौतम अजय श्रीवास्तव,शेखू खान हफीज शाह आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

जौनपुर 5241009468286219819

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item