सीबीएसई परीक्षा में अनुश्री सिंह ने लहराया परचम
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_750.html
जौनपुर। शुक्रवार को आये सीबीएसई परीक्षा परिणाम में छात्राओ ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में टीडी कालेज के एजी विभाग के टीचर डॉ अवनीश सिंह की पुत्री अनुश्री सिंह ने इण्टर में गणित ग्रुप में 96 .2 प्रतिशत अंक हासिल करके जिले का नाम रोशन की है। अनुश्री मूल रूप से केराकत तहसील के अकबरपुर गांव की निवासी है। वह नगर के पचहटिया स्थित एक कावेंट स्कूल की छात्रा है।
अनुश्री के चाचा संदीप सिंह टीडीपीजी कालेज के सबसे कर्मठ कर्मचारी है। उन्होने बेटी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मेरे परिवार की यह बेटी देश का नाम दुनियां में रोशन करेगी।
बहुत बहुत बधाई हो अनुश्री हमारी ढेर सारी हार्दिक शुभ कामनाएँ
जवाब देंहटाएंहम ईश्वर से आपके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं