खूंखार भेड़ियों से गांव में मचा हाहाकार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_75.html
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम पंचायत के कुतुबपुर यादव बस्ती में पिछले 3 दिनों से दो खूंखार भेड़ियों ने डर मचा रखा है। बताया गया कि बीते 7 व 8 कई को विजय प्रकाश यादव एवं देवी प्रसाद यादव के 2 गोवंश मारकर उनको खा गया है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 9 मई की रात को भी उन दोनों भेड़ियों को रात तकरीबन 3 बजे गांव के बीच में टहलते हुए देखा गया। इसकी सूचना 112 नम्बर पर फोन करके दी गई। साथ ही मृत गौवंशों के शरीर को दफ़नाया गया। विलुप्ति की कगार पर जा रहे इस जीव को अचानक इतने खूंखार रूप में देखने से गांव में डर का माहौल बना हुआ है।