आर्थिक अभाव में शिक्षा से वंचित नहीं होंगे छात्र: लालजी यादव

 नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के संत परमहंस इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में शनिवार को मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए मेडल प्रदान किया गया। मेधावियों को विद्यालय प्रबन्धक लालजी यादव एवं पीआरओ एवं प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेशचन्द श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक लालजी यादव ने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शत—प्रतिशत रिजल्ट व टॉपर बच्चों के लिए शिक्षकों का भी अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में बाधा नहीं आएगी। जो छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से उच्च शिक्षा पाने में कठिनाई महसूस करें, वे प्रधानाचार्य से मिले, उनकी समस्याओं का निराकरण होगा। प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेशचन्द श्रीवास्तव ने मेधावियों को सम्मानित करने के पश्चात कहा कि अपने मिशन में कामयाब होने के लिए आपको लक्ष्य के प्रति निष्ठावान होना होगा। जो छात्र लक्ष्य के करीब हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। मेधावी बच्चों में हाईस्कूल के छात्र पवन पाल, रिया यादव, संजीव यादव, अमन यादव, अनुज चौहान एवं इंटरमीडिएट की विभा यादव, रितेश राव, सायरा बानो, काजल यादव, शशांक सिंह सिंह सम्मानित किये गये। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष मुसाफिर सिंह, उप प्रबन्धक राममूर्ति यादव, अमरनाथ यादव, विशुन चन्द यादव, सुरेश यादव, ओंकारनाथ सिंह, रोहित कुमार, अमित कुमार सहित तमाम शिक्षक आदि मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 1232641203238805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item