सीवर लाइन बिछाने के कार्य से असंतुष्ट दिखे डिप्टी सीएम, लगायी फटकार

जौनपुर। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को जिले के दौरे पर थे। डिप्टी सीएम ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनायी उसके बाद कलेक्टेªट मीटिंग हाल में जिले के जनप्रतिनिधियों व आलाधिकारियों के साथ बैठक करके जिले में चल रही विकास कार्यो, केन्द्र व प्रदेश सरकार चलाई जा रही योजनाओं पर बैठक किया। 

बैठक के बाद पत्रकारो से वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में चल रही योजनाओं व विकास कार्य की प्रगति काफी अच्छी है लेकिन नमामि गंगे योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन का कार्य की प्रगति काफी धीमी है। जिस पर कार्यदायी संस्था को कार्य में सुधार लाने के लिए आदेश दिया गया है। यह भी शिकायत मिला है कि सीवर लाइन के चलते जनता को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जिसे गम्भीरता लेते हुए जांच करायी जायेगी। 

भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नही जायेगा उसके लिए जेल के दरवाजे खुले हुए है। 

एक सवाल के जवाब में श्री मार्या ने कहा कि जिस तरह नगर निगम चुनाव में जीत हुई है उसी तरह से आगामी लोकसभा चुनाव में हम लोग प्रदेश की सभी 80 सीटे जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2019 से अधिक बहुमत के साथ सरकार बनायेगें। मुझे हर तरफ कमल ही कमल दिखाई पड़ रहा है। 

अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गयी बहुजन समाज पार्टी अति समाप्तवादी हो गयी है कांग्रेस पूरी तरह से गायब है। 

अपने बेटे के द्वारा दिये गये बयानों पर कहा कि मै उसका समर्थन नही करता हूं न ही उसे राजनीति की कोई जानकारी है। 

इससे पूर्व केशव प्रसाद मौर्या सुईथाकला में बरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत किया। 


Related

जौनपुर 2939553415607482742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item