जीते सभासद तथा पार्टी के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_715.html
जौनपुर। एआईएमआईएम जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर निकाय चुनाव में जीते सभासद तथा पार्टी के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने जीते सभासद अतीक अहमद,फराज सिद्दीकी,शमा परवीन पत्नी शाहनेयाज अहमद, मछलीशाहर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बब्लू राइन,गौराबादशाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सुनीता पत्नी उमानाथ गौतम तथा पार्टी के पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता गदगद हैं तथा उनके हौसले बढ़ें हैं।उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु पार्टी का निर्देश मिल चुका है तथा लोकसभा चुनाव में पार्टी जौनपुर में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
इस अवसर पर जिला महासचिव जावेद सिद्दीकी,शफीउद्दीन सिद्दीकी,जिला सचिव कामरान अहमद,जिला संयुक्त सचिव मोहम्मद अकरम, मछलीशहर नगर अध्यक्ष तौसीफ अंसारी,गौराबादशाहपुर नगर अध्यक्ष मुस्ताक हाशमी,कलीम हाशमी,हुरैरा,जावेद,तारिक, अमन,सोनू मौजूद रहे।