मीडिया सेंटर पर ही कैद रहे मीडियाकर्मी
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_707.html
खेतासराय(जौनपुर) शनिवार को सब्जी मंडी में चल रहे मतगणना कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई । अभिकर्ता समेत कर्मियों को तलाशी के बाद अंदर प्रवेश हुआ । जिलाधिकारी और एसपी दोपहर मतदान की जानकारी लेने पहुँचे । मीडियाकर्मियों को मतदान स्थल तक फटकने नही दिया । जबकि चुनाव आयोग ने मतदान के जाली के बाहर पत्रकारों को संकलन करने की अनुमति दी थी ।
ग़ौरतलब है कि प्रशासन ने पहले ही पत्रकारों को सुविधा को ध्यान रखते हुए मीडिया सेंटर पर हर दो घण्टे पर उन्हें जानकारी देने का आदेश था फिर भी प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ । मीडिया को जानकारी लेने में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा । काउंटिंग स्थल से थोड़ी दूर उन्हें टीन शेड में रहने की हिदायत दी गई थी ।