पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए चलाया जा रहा है डोर टू डोर अभियान
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_695.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के ग्राम पंचायत बामी में शून्य से पांच वर्ष तक आयु के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए गांव में डोर टू डोर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऐसे बच्चे जो रविवार को बूथ पर पहुंच कर दवा नहीं पी सके थे।उनको उनके घर पहुंच कर दवा पिलाने का कार्य आशा बहुओं की टीम कर रही है। इसके लिए पूरे गांव को दवा पिलाने के लिए मजरेवार माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। बच्चों को दवा पिलाने के पश्चात उनकी अंगुली पर मार्क करके चिन्हित किया जा रहा है।लक्षित परिवारों के दरवाजे पर चाक से टीम संख्या और भ्रमण की तिथि को अंकित करने का काम टीम द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह एवं ग्राम पंचायत बामी की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति की ओर से सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आशा बहू रेखा सिंह ने बताया कि रविवार को कम्पोजिट विद्यालय बामी के परिसर में बनाए गए बूथ पर कुल 108 बच्चों को दवा पिलाई गई थी।डोर टू डोर अभियान सोमवार से शुरू है जो शुक्रवार तक चलेगा। पांच जून को ऐसे बच्चे जो बीमार होने, ननिहाल जाने या किसी भी कारण से दवा पीने से छूट गये होंगे उन्हें बी टीम द्वारा दवा पिलाई जाएगी। कोशिश यह होगी कि एक भी बच्चा दवा पीने से छूटने न पाए। इससे पूर्व रविवार को पूरे जनपद में कुल 1859 बूथों पर 2,14,560 बच्चों को दवा पिलाई गई थी। बूथ और डोर टू डोर अभियान में पूरे जनपद में 6,20,710 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बताते चलें कि जनपद जौनपुर में वर्ष 2007 से एवं पूरे देश में जनवरी 2011 से पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2014 में भारत को पोलियो मुक्त देश घोषित कर दिया है। लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देशों में बीच- बीच में इक्का- दुक्का मामले सामने आने से भारत में एहतियातन अभी भी यह अभियान जारी है। पोलियो प्रतिरक्षण के माध्यम से पोलियो उन्मूलन में भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश की इस महान उपलब्धि की प्रसंशा बीच- बीच में वैश्विक मंचों से की जाती रही है।