जौनपुर --केराकत मार्ग पर एक थाना की है दरकार

अपराध अपराधियों पर नियंत्रण हेतु मुफ्तीगंज में एक नये थाना व सेवई नाला में पुलिस चौकी की स्थापना जरूरी

अब्दुल हक अंसारी

-------------------------

केराकत। देखा जाय तो जौनपुर -- केराकत मार्ग पर जनपद मुख्यालय से 17 किलोमीटर पूर्व   स्थित मुफ्तीगंज बाजार में एक नये थाना व सेवई नाला बाजार में एक नयी पुलिस चौकी की स्थापना की  आवश्यकता महसूस की जाने लगी है।  जौनपुर --गाजीपुर मार्ग पर जनपद जौनपुर मुख्यालय से 30 किलोमीटर पूर्व स्थित एक केराकत थाना कोतवाली है। जिसकी स्थापना आज से 120 वर्ष पूर्व अंग्रेजी शासनकाल में वर्ष 1903 में हुई थी। देखा जाए तो अपराध अपराधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से अंग्रेजी हुकूमत ने जो अपने शासनकाल में केराकत थाना की जो स्थापना किया था।  उक्त थाना क्षेत्र  अन्तर्गत कुल गांवों की आबादी जो 120  वह पूर्व थी, अब उससे कई गुना आबादी बढ़ गयी है। लेकिन इस मार्ग पर एक भी नये थाने की स्थापना नहीं की गयी।

अगर हम जनपद जौनपुर के विभिन्न प्रमुख मार्गों की चर्चा करें तो  जौनपुर --शाहगंज  मार्ग पर  सराय ख्वाजा व खेतासराय थाना व शाहगंज थाना स्थापित है, इसी प्रकार जौनपुर -- मुंगराबादशाहपुर मार्ग की चर्चा करें इस मार्ग पर सिकरारा, मछ्लशहर व पंवारा थाना व मुंगराबादशाहपुर थाना स्थापित है, इसी प्रकार जौनपुर -- मड़ियाहूं मार्ग पर मड़ियाहूं व थाना रामपुर स्थापित है। इसी प्रकार जौनपुर --‌सुल्तानपुर  मार्ग पर बख्शा , बदलापुर व सिंगरामऊ थाना स्थापित है। इस तरह देखा जाय तो इन। सभी मार्गो पर  दो थानों के बीच की दूरी 8 से 10-12 किलोमीटर की दूरी है। किन्तु वही देखा जाय तो जौनपुर --केराकत मार्ग पर स्थिति ठीक उलट है। क्योंकि इस तीस किलोमीटर मार्ग के मध्य एक भी थाना नहीं है। जब कि अपराध अपराधियों के नियंत्रण पाने व शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत जौनपुर -- केराकत मार्ग पर मध्य स्थित बाजार मुफ्तीगंज पुलिस चौकी को थाना बनाया जाना नितांत आवश्यकता बताई जा रही है। यही नहीं सेवई नाला में भी एक भी एक पुलिस चौकी की महती आवश्यकता है।

अगर देखा जाए तो 120 वर्ष पूर्व बना केराकत थाना क्षेत्र में कुल 1 32 छोटे बड़े गांव आते हैं। वहीं यदि केराकत थाना, गौराबादशाहपुर व जफराबाद थाना क्षेत्र के कुछ गांवों को निकाल कर मुफ्तीगंज में जोड़ दिये जांय तो एक अच्छा खासा थाना  मुफ्तीगंज  में बनाया जा सकता है। जैसे केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवकली, पसेवां, कदहरा, विक्रमपुर,  घुरहूपुर, कटका, मीरपुर, बलईपुर, बीरमपुर, केवटी, कटहरी, कटका, लकठेपुर, बेलांव, मटियारी, बड़वारे, विजयीपुर, पटखौली ,गद्दीपुर, सुचितपुर, देवाकलपुर,अहन, सोनखरी , मुर्तजाबाद, मुरारा, खटहरा, पतौरा, मुफ्तीगंज उर्फ उदियासन, भोगी पट्टी, कन्हौली, नारायनपुर, बैरियां एवं गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हनुआडीह, रामपुर, महिमापुर,कुंडी शहाबुद्दीन पुर,जमुआरी, नैपूरा शहाबुद्दीनपुर, निशान, सरेमू, कोतवालपुर इटैली , विझवार सारंग, विझवार सागर, सोसापट्टी, पित्तूपुर, ओझैनिया, गद्दोपुर, गजना, बेलखरा, बगथरी,अमरा, दिवली अदायीं,  लुरखुरी,असवारा, मेहौड़ा, तथा जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मोहीउद्दीनपुर, करमही, रत्तीपुर, पिन्ड्रा समैसा, सेवई नाला, कमरुद्दीनपुर, गोसाईंपुर व किर्तापुर, आदि गांवों को मुफ्तीगंज में शामिल कर एक अच्छे नये थाना  बनाया जा सकता है। मुफ्तीगंज को थाना नया बनाये जाने से केराकत, गौराबादशाहपुर व जफराबाद थाने का अत्यधिक गांवों का भार भी कम हो जायेगा। तथा अपराध अपराधियों पर त्वरित नियंत्रण पाने में पुलिस प्रशासन की राह आसान होगी, वहीं जनता को भी अपनी समस्या को लेकर  नजदीकी थाने पर पहुंच कर अपनी फरियाद सुना सकेंगें,जिससे समय व  दूरी दोनों की बचत हो सकेगी।

 

Related

जौनपुर 3867715879512619687

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item