जिलाधिकारी ने भारत विकास परिषद के नशामुक्ति पोस्टर का किया विमोचन
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_687.html
जौनपुर : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर भारत विकास परिषद् द्वारा अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चलाए जा रहे नशामुक्ति जागरूकता पोस्टर का विमोचन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्टरेट परिसर में किया l
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि संस्था द्वारा नशामुक्ति का अभियान लगातार एक पखवारे से चलाया जा रहा है,जो की बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है.नशा एक अभिशाप है,नशे से सभी को दूर रहना चाहिए।हर संभव प्रयास करूंगा कि हमारे विभाग के अधिकारी कर्मचारी किसी भी तरह के नशा का सेवन ना करें दोहरा ,गुटका,पान मसाला आदि नुकसान करने वाले नशीले पदार्थों से दूर रहेंl
नशामुक्ति प्रकल्प प्रमुख ,मुख एंव दन्तरोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य बताया कि तम्बाकू एवं ध्रूमपान का सेवन करना बहुत नुकसानदायक है,इससे बचे और दूसरों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे।
हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. पान, गुटखा, सिगरेट, दोहरा, खैनी, सुर्ती एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद सेहत के लिए अत्यंत हानिकारक हैं, इनसे कैंसर के साथ ही हृदय, फेफड़ा, गुर्दा एवं शरीर के अन्य भागों को भी नुकसान होता है.
प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि परिषद द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्त पखवारा कार्यक्रम में शहर के प्रमुख विद्यालय,कार्यालय,स्टेशन इत्यादि जगहों पर शपथ के साथ पम्पलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त ने कहा समाज में गुटका,दोहरा इत्यादि खाना एक बहुत बड़ी बुराई के रूप में है,इस तरह के जहरीले पदार्थों का सेवन करके लोग जगह-जगह थूकते है,जिससे हर तरफ गंदगी हो जाता है साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
पूर्व अध्यक्ष अतुल जायसवाल ने कहा कि समाज मे ब्याप्त तमाम बुराइयों का कारण नशावृत्ति है अगर व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहे समाज और परिवार के लिए लाभदायक है।
इस अवसर पर अतुल सिंह,संजय अस्थाना,ऋषि श्रीवास्तव,अनिल जायसवाल,ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, इंदू यादव,राघवेंद्र सिंह सहित तमाम सदस्य उपस्थित रहे.आभार सचिव पंकज सिंह ने व्यक्त किया।