क्षेत्र पंचायत की बैठक में दो करोड़ तीस लाख की कार्ययोजना पास
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_680.html
गौराबादशाहपुर (जौनपुर) धर्मापुर ब्लॉक मुख्यालय के शहीद हाल में मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में कुल 2 करोड़ 30 लाख रुपए का प्रस्ताव रखा गया। इस धन से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांवों का विकास किया जाना है।
बैठक में खंड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने पूर्व में कराए गए विकास कार्य और उस पर व्यय की गई धनराशि का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए धन का अभाव नहीं आने दिया जाएगा। सभी प्रतिनिधि सिर्फ इतना ध्यान अवश्य दे सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए । यदि ऐसी स्थिति आती है तो जिम्मेदारों से वसूली भी की जाएगी। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के पश्चात प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य एवं टीकाकरण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, एकल पाइप जल योजना, पशुपालन एवं टीकाकरण, वृद्धा निराश्रित व दिव्यांग पेंशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पंचम राज्य वित्त केंद्रीय वित्त की कार्य योजना पर चर्चा भी की गई। बैठक में सांसद मछलीशहर प्रतिनिधि भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मापुर राधेश्याम विश्वकर्मा, लालजी राम एडीओ पंचायत, संजय श्रीवास्तव, युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, एडीओ पंचायत लालजी राम उमेश सोनकर, स्वतंत्र कुमार, सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, अनिल यादव, मुन्ना यादव प्रमुख पति इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव एडीओ आईएसबी ने किया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही ब्लाक प्रमुख विमलेश यादव ने कार्यक्रम में आए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।