पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के वांछित को कट्टा—कातसूस के साथ दबोचा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_66.html
चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश गौतम के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस ने धारा-3 (1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सर्वेश यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी गोपालपुर को मुड़ैला तिराहा से नाजायज कट्टा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक के अलावा उपनिरीक्षक ददन सिंह, हे0का0 छोटे लाल पाल, का0 नितीश कुमार शामिल रहे।