शाहगंज नगर पालिका पर सपा का कब्जा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_633.html
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद का अंतिम चरण पूर्ण हो गया जिसमें 2560 रिकार्ड मतों से सपा प्रत्याशी रचना सिंह को जीत लिया है। अंतिम चरण की समाप्ति पर सपा प्रत्याशी रचना सिंह को कुल 7523, भाजपा प्रत्याशी गीता जायसवाल 4963 मतों से दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं बीएसपी प्रत्याशी सुमन गुप्ता को 1149 वोट मिले हैं। अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को मिले मत— रचना सिंह सपा 7523, गीता जायसवाल भाजपा 4963, सुमन गुप्ता बीएसपी 1149, परमशीला एआईएमआईएम 737, नसीम आरा आप 99, पूनम जायसवाल निर्दल 79, फरजाना कांग्रेस 79, प्रीति निर्दल 59, सिंधू 31 एवं नोटा पर 110 मत पड़े।