काशी में हुआ शिव ज्ञान से जीव सेवा भाव के पोषण विषय पर व्याख्यान
वाराणसी । रविवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन, काशी अंचल द्वारा आयोजित व्याख्यान "शिव ज्ञान से जीव सेवा भाव के पोषण में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की भूमिका" कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आगामी कार्यक्रम (04/जून/2023) काशी अंचल द्वारा आयोजित पद्मश्री शेखरसेन कृत "तुलसीदास" एकल मंचन का पोस्टर विमोचन हुआ l
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में रामाशीष जी वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ आशीष गौतम अध्यक्ष सेवा मिशन, मुख्य अतिथि डॉ नागेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व IAS, कार्यकारी अध्यक्ष भारतीय शिक्षा बोर्ड, पतंजलि योग पीठ हरिद्वार, अध्यक्षता प्रो. सदानंद शाही पूर्व कुलपति श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई, उमेश निगम मंत्री सेवा मिशन, प्रभारी काशी अंचल, ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ समाजसेवी, जौनपुर के बरिष्ठ समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव, राहुल सिंह सचिव संत अतुलानंद रचना परिषद, डॉ नन्दलाल सिंह संयोजक काशी अंचल, पंकज संयोजक युवा शक्ति काशी अंचल, श विशाल जी संयोजक युवा शक्ति काशी अंचल (ग्रा), संजय जी, अश्विनी सिंह संयोजक युवा शक्ति गाजीपुर, अभिषेक सह संयोजक काशी अंचल, सहित शहर के सम्मानित गणमान्य जन एवं संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के अध्यापिका, शिक्षक गण व छात्र उपस्थित रहे।