केराकत नपं की कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी ने किया कब्जा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_623.html
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत की कुर्सी पर निर्दल प्रत्याशी ज्योति जायसवाल ने जीत दर्ज की। ज्योति ने 1080 वोट पाकर अपनी बढ़त बनाते हुए आखिरी राऊंड में रिकार्ड 2327 वोट पाकर दूसरे नंबर रहीं सपा प्रत्याशी मीना साहू को पछाड़कर 1006 वोट अधिक पाकर केराकत नगर अध्यक्ष की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाया। 61 सभासदों में सपा प्रत्याशी कायम खान, बेक लाल सोनकर नालापार प्रथम, रविंद्र यादव नरहन द्वितीय, फिरोज खान नरहन तृतीय, राजेश साहू वार्ड नं 6, सरिता गुप्ता नरहन प्रथम, असरोज अहमद वार्ड नं 8, आत्मा बेगम मेंहदी तला वार्ड नं 4, मंजू देवी नालापार द्वितीय, ऊषा गुप्ता गोला वार्ड व मनोज यादव शेखजादा से विजयी रहे।