राहगीरों को आकर्षित कर रहे हैं गुलमोहर के फूल

 

जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र के खजुरहट,बामी,जुडउपुर, कुंवरपुर,खरुआंवा,खाखोपुर, ऊंचगांव,तिलौरा,चौकी खुर्द आदि गांवों में इक्का दुक्का गुलमोहर के पेड़ हैं किन्तु मछलीशहर -जंघई मार्ग एवं मछलीशहर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग पर सड़क किनारे गुलमोहर के पेड़ों की सघनता कुछ ज्यादा ही है। गुलमोहर के पेड़ों पर फूल इस समय पूरी तरह से निकल आयें हैं और राहगीरों को आकर्षित कर रहे हैं।यह विकास खंड मछलीशहर के मछलीशहर- जंघई मार्ग पर स्थित बंधवा बाजार के सड़क किनारे का  सुबह दृश्य है जहां देर रात और भोर में तेज हवाओं और बारिश के कारण फूल टूट कर जमीन पर बिछ गये हैं।इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी निवासी जितेंद्र बहादुर सिंह कहते हैं कि अप्रैल -मई महीने जब ज्यादातर प्रजाति के पेड़ों में फूल नहीं होते हैं ऐसे में गुलमोहर के फूल आकर्षण के साथ- साथ मधुमक्खियों के लिए शहद का अच्छा स्रोत होते हैं। गुलमोहर के औषधीय गुणों के कारण इसका प्रयोग आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने में भी इसका प्रयोग किया जाता है। सड़कों के किनारे, पार्कों में लगाये जाने के साथ- साथ प्रकृति प्रेमी इन्हें अपने घरों के आस -पास भी लगाते हैं।

Related

जौनपुर 7397562722021945717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item