लाइन बाजार पुलिस ने तमंचा—कारतूस व चोरी के कपड़े के साथ एक को दबोचा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_603.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता के पर्यवेक्षण में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा सचिन चौहान उर्फ बिल्लू चौहान पुत्र चन्द्रपाल चौहान निवासी अभयचन्द पट्टी थाना बक्सा को एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी किये गये सामान 32 सलवार-कमीज व 7 साडियों के साथ सीहीपुर हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक के अलावा उ0नि0 सुधीर कुमार, हे0का0 कमलेश पाण्डेय, हे0का0 मनीष सिंह, का0 दीपक कुमार शामिल रहे।