नारद ने सदैव जनहित में किया कार्य- प्रो. श्रीकांत सिंह
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_6.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शनिवार को नारद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीकांत सिंह ने कहा कि नारद त्रिकालदर्शी थे और सदैव जनहित में कार्य करते थे। उन्होंने कहा कि नारद जी के लिए सामूहिक कल्याण की भावना सर्वोपरि थी। उनका संचार कौशल अद्भुत था। उनकी भूमिका सदैव सकारात्मक रही। जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने कहा कि नारद जी का सूचना तंत्र बहुत सक्रिय था। समस्या निवारण हेतु एवं किसी घटित घटना पर वह तुरन्त संबंधित तक पहुंच जाते थे। हमारे पौराणिक आख्यानों से स्पष्ट ध्वनित है कि देवर्षि नारद जी का उद्देश्य सदा लोक मङ्गल रहा है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवध बिहारी सिंह ने किया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चंदन सिंह समेत विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अवध बिहारी सिंह ने किया।इस अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. सुनील कुमार, डॉ. चंदन सिंह समेत विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।