अधिवेशन में शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी : अमित सिंह

 

29 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 11 से 13 मई तक गांधीनगर गुजरात में

जौनपुर। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गुजरात में अधिवेशन होने जा रहा है। यह 29 वां राष्ट्रीय अधिवेशन गांधीनगर में 11 से 13 मई तक चलेगा । इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे। बताते चलें कि नरेन्द्र मोदी से पूर्व जवाहर लाल नेहरू और इन्दिरा गांधी प्रधानमंत्री रहते हुए शिक्षकों के अधिवेशन को सम्बोधित कर चुके हैं। अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी उपस्थित रहेंगे। वहीं अधिवेशन के अन्तिम दिन आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू भी सम्मिलित होंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में जनपद से बड़ी संख्या में शिक्षक राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलामंत्री सतीश पाठक ने बताया कि विशेष सचिव / सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा 9 से 15 मई तक प्रतिभागी शिक्षकों के लिए अवकाश प्रदान कर दिया है।प्रतिभागी शिक्षकों की सूची जिलाध्यक्ष द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को सौंप दी गई है। प्रांतीय अध्यक्ष सुशील पांडे ने बताया कि अधिवेशन में पुरानी पेंशन बहाली समेत महत्त्वपूर्ण मुद्दों को संघ द्वारा जोरदार ढंग से उठाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item