सड़क के किनारे खड़े टैंकर से बाइक टकराई, युवक की हुई मौत

 जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद बाजार के पास सड़क के किनारे खड़े टैंकर से बाइक की हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। घटना सोमवार की रात लगभग एक बजे की है। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के जैनपुर निवासी सौरभ (18) पुत्र रामजीत यादव शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे कि उक्त स्थान पर बाइक अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खड़े टैंकर से टकरा गयी। बाइक की टक्कर से हुई आवाज से स्थानीय लोगों की नीद खुल गयी।मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा कि घटना में बाइक सवार बुरी तरह जख्मी है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पहुंची पुलिस सौरभ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकला ले गयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।


Related

खबरें जौनपुर 2328601367419679753

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item