चुनाव प्रेक्षक ने लिया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_57.html
जौनपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह ने तहसील केराकत के पब्लिक इंटर कालेज में मतदान केन्द्र एवं स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने बूथों पर प्रकाश पेयजल,व साफ-सफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्हाने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जाएगा।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा, क्षे़त्राधिकारी गौरव शर्मा, अधिशासी अधिकारी,तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।