नई पेंशन कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_554.html
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में पुरानी पेंशन अधिकार पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विभागों से मोर्चा के सदस्यों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया। पदयात्रा गांधी तिराहे से निकलकर अंबेडकर तिराहा होते हुए पेंशन बहाली से संबंधित गगनभेदी नारों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रधानमंत्री भारत सरकार को पुरानी पेंशन बहाल किए जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।
मोर्चा के जिला संयोजक संजय कुमार चौधरी एवं जिला संयोजक उदय नारायण पाल ने कहा कि नई पेंशन कर्मचारियों के लिए एक अभिशाप है जिससे उनका बुढ़ापा बहुत ही कष्टदायी होने वाला है। सरकार को पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल कर देनी चाहिए।
मोर्चा के जिला संयोजक डॉक्टर जेपी सिंह एवं जिला संयोजक बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों, शिक्षकों की बुढ़ापे की लाठी है सरकार को हठधर्मिता छोड़ कर्मचारियों शिक्षकों के बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन को बहाल करने चाहिए नहीं तो इसका खामियाजा सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
मोर्चा के जिला संयोजक श्री रमेश यादव एवं जिला संयोजक वीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की जायज मांग है हम इसके लिए तब तक आंदोलन करेंगे जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं कर देती। इस अवसर पर डॉक्टर प्रदीप सिंह, अश्वनी सिंह,डॉक्टर उदय सिंह, शिवकुमार यादव, राजेश सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, हीरालाल भारती, रामआसरे यादव,शम्स तबरेज खान, समरनाथ यादव, मनीष सिंह सोमवंशी, जितेंद्र यादव, अच्छेलाल पाल, अशोक गौतम, सर्वेश मौर्य,संघप्रिय बौद्ध, पंकज यादव, रामअजोर नागर, सुनील राव, रामसमुझ यादव, मदन चंद यादव,छोटेलाल यादव,प्रीतम यादव,विनोद यादव, मंगला रविंद्र कुमार, रविंद्र प्रताप,विनोद सक्सेना, बाबुलनाथ तिवारी, जयराम चौरसिया, महादेव,संतोष यादव, इंदु देवी,रीता गौतम, अंजू गौतम, प्रमिला गुप्ता, रीना सिंह, पुष्पा मौर्या, शिमला देवी, नीतू मिश्रा, ममता प्रजापति,उर्मिला चौहान, आदि विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।