जलजमाव से लोगों को हो रही समस्या
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_551.html
जफराबाद, जौनपुर। पिछले दिनों लगातार बारिश हो जाने के बाद जफराबाद क्रासिंग के पास सड़क पर जलजमाव हो गया है जिससे लोगों को आने—जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जफराबाद का यह मुख्य मार्ग है। लोग इसी मार्ग से जिला मुख्यालय पर स्थित कचहरी, कलेक्ट्रेट, कॉलेज, अन्य सरकारी आफिस, खरीददारी के लिये बड़े दुकानों को आते—जाते हैं। देखा जाए तो जहां जलजमाव है, वहां काफी गड्ढा हो गया है। अभी बारिश का महीना शुरू होने में महीनों है। अगर किसी जिम्मेदार ने इस बार ध्यान नहीं दिया तो राजगीरों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।