जानिए कितने टेबल पर होगी मतगणना
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_513.html
जौनपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की मतगणना 13 मई 2023 को समस्त तहसीलों में होगी जिसमें तहसील सदर के अंतर्गत निकाय जौनपुर में 39 वार्डों के मतगणना हेतु कुल 39 टेबल बनाये गए हैं, इसी प्रकार जफराबाद के 10 वार्डों के लिए 3 टेबल, कचगांव में 12 वार्डों के लिए 4 टेबल, गौराबादशाहपुर में 15 वार्डों के लिए 6 टेबल, तहसील शाहगंज में 25 वार्ड के लिए 7 टेबल, खेतासराय के 13 वार्ड के लिए 6 टेबल, तहसील मछलीशहर के गौराबादशाहपुर निकाय के 25 वार्ड के लिए 8 टेबल, मछलीशहर में 15 वार्डों के लिए 8 टेबल, तहसील मड़ियाहूं के लिए 15 वार्डो के लिए 8 टेबल, रामपुर में 13 वार्डों के लिए 6 टेबल, तहसील केराकत में 11 वार्डो के लिए 4 टेबल, बदलापुर में 15 वार्डों के लिए 6 टेबल, कुल 208 वार्डो के लिए 105 टेबल मतगणना के लिए बनाए गए हैं।
नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना हेतु निकायवार लगाए गए टेबल एवं चक्रों का विवरण दिए गए है, जिसमे तहसील सदर के निकाय जौनपुर के 39 वार्ड में 246 मतदान स्थलों के लिए 39 मतगणना टेबल के हेतु 390 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 09 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील सदर के निकाय जफराबाद के 10 वार्ड में 10 मतदान स्थलों के लिए 03 मतगणना टेबल के हेतु 30 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील सदर के निकाय कचगांव के 12 वार्ड में 12 मतदान स्थलों के लिए 04 मतगणना टेबल के हेतु 40 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 03 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील सदर के निकाय गौराबादशाहपुर के 15 वार्ड में 23 मतदान स्थलों के लिए 06 मतगणना टेबल के हेतु 60 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील शाहगंज के निकाय शाहगंज के 25 वार्ड में 28 मतदान स्थलों के लिए 07 मतगणना टेबल के हेतु 70 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील शाहगंज के निकाय खेतासराय के 13 वार्ड में 23 मतदान स्थलों के लिए 06 मतगणना टेबल के हेतु 60 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 05 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील मछलीशहर के निकाय मुंगराबादशाहपुर के 25 वार्ड में 32 मतदान स्थलों के लिए 08 मतगणना टेबल के हेतु 80 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील मछलीशहर के निकाय मछलीशहर के 15 वार्ड में 30 मतदान स्थलों के लिए 08 मतगणना टेबल के हेतु 80 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील मड़ियाहू के निकाय मडियाहू के 15 वार्ड में 30 मतदान स्थलों के लिए 08 मतगणना टेबल के हेतु 80 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील मड़ियाहू के निकाय रामपुर के 13 वार्ड में 22 मतदान स्थलों के लिए 06 मतगणना टेबल के हेतु 60 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील केराकत के निकाय केराकत के 11 वार्ड में 16 मतदान स्थलों के लिए 04 मतगणना टेबल के हेतु 40 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 05 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। तहसील बदलापुर के निकाय बदलापुर के 15 वार्ड में 19 मतदान स्थलों के लिए 06 मतगणना टेबल के हेतु 60 कार्मिकों को लगाया गया है जिसमें अधिकतम 04 चक्र में मतगणना कराया जाएगा। कुल 06 तहसील में और 12 निकायो में 208 वार्डों में 488 मतदान स्थलों के लिए 105 मतगणना टेबल बनाया गया है जिसके लिए 1050 कार्मिकों को मतगणना के तैनात किया गया है।