महिलाओं को फातमा की सीरत पर चलने की जरूरत:मोहम्मद आबिद रज़ा

 जौनपुर। नगर के मुफ्तीहाउस में रविवार की सुबह समाजसेवी मोहम्मद खुर्शीद की अहलिया सैयद अजमत जहरा के चालीसवें की मजलिस को खेताब करने आये मौलाना सैयद मोहम्मद आबिद रिजवी फतेहपुरी ने कहा कि इस्लाम को बचाने में अहलेबैत का बहुत बड़ा योगदान है। जिस तरह से हजरत मोहम्मद स.अ.व के दुनिया से जाने के बाद उनके दामाद, बेटी व उनके नवासों के साथ जुल्म व ज्यादती की गई उसे पूरी दुनिया ने देखा। यही वजह थी कि कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने अपने नाना के दीन को बचाने के लिए न सिर्फ मक्का मदीना छोड़ा बल्कि छह माह के बच्चे से लेकर जवान बेटों की शहादत देने में जरा भी देर नहीं की। मौलाना सैयद मोहम्मद आबिद रिजवी ने कहा कि रसूले खुदा की बेटी जनाबे फातम जहरा स.अ. के घरों को आग लगाने में इन लोगों के हाथ नहीं कापें यहां तक कि जलते हुए दरवाजे को धक्का देकर फातमा जहरा पर गिराया गया जिससे उनके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान चली गई। इस हादसे में उनकी पसलियां भी टूट गर्इं थी पर वोह इस दर्द को भी भूल गर्इं। उन्होंने अपने पति हजरत अली से इसकी शिकायत भी नहीं की। बल्कि उन्हें उनकी चिंता थी। जिन्हें हुकूमत के लोग गिरफ्तार करके ले गये थे। आखिरकार हुकूमत को उन्हें छोड़ना पड़ा। ऐसे किरदार जनाबे फातमा की जिंदगी का है जिन्होंने अपनी फिक्र नहीं की बल्कि पूरी इंसानियत व इस्लाम को बचाने के लिए परिवार को हमेशा कुर्बानी देने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी। इससे पूर्व सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने किया। पेशखानी आबाद, शहयार जौनपुरी व जैन मिर्जापुरी ने किया। अंजुमन अजादारिया कदीम बारादुअरिया ने नौहा खानी व सीनाजनी कर कर्बला के शहीदों को पुर्सा दिया। इस मौके पर मो.जाफर, मो.अब्बास, नजमुल हसन नजमी, सैयद तनवीर हसन, शमशुल हसन जैदी, हैदर अब्बास नजम, जियाफत रजा जैदी, हुसैन अहमद, अली मंजर डेजी, अनवार आब्दी, शायर मीसम गोपालपुरी, नजफी सहित, सैयद हसनैन कमर दीपू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार मोहम्मद खुर्शीद ने प्रकट किया। वहीं दोपहर में जनानी मजलिस को आलिमा मुमताज फातमा रायबरेली ने खेताब करते हुए जनाबे सैयदा के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

Related

जौनपुर 5370668848512046290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item