बंजर खाते की जमीन पर अवैध ढंग से बनाये गए मकान पर चला बुलडोजर

 

केराकत। जौनपुर ग्रामसभा के बंजर खाते की जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाये गए कच्चा मकान और सहन को तहसीलदार सहित तीनों परगना के नायब तहसीलदार और राजस्व टीम ने मुफ़्तीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी चन्दन राय के नेतृत्व में मंगलवार को ढहा दिया। 

मुफ़्तीगंज ब्लॉक क्षेत्र के मल्लूपुर गांव निवासी विजेंद्र विश्वकर्मा ने तहसीलदार से शिकायत की थी कि गांव के जित्तन, फौजदार, अजय, विजय, फूलचंद मूलचंद और कन्हई आदि ने गांव के बंजर खाते की आराजी संख्या 378 नंबर की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।

जांच पड़ताल में शिकायत सिद्ध होने पर तहसीलदार अमित कुमार ने कब्जा बेदखली का आदेश जारी कर दिया। जिसके चलते तहसील क्षेत्र के तीनो परगना क्षेत्रों बयालसी, पेसारा और डोभी के नायब तहसीलदार क्रमशः बीरेंद्र प्रताप यादव, अमित सरोज और हुसैन अहमद तथा 8 लेखपाल रामेश्वर यादव धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, ज्योति, नीलम गौड़, अभिषेक यादव और नवनीत सिंह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा धवस्त कराया।

क़ानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कब्जा बेदखली के कार्रवाई की सूचना एसडीएम नेहा मिश्रा, कोतवाल आदेश त्यागी आदि को दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item