नहर किनारे युवक की लाश मिलने से मचा हड़कम्प

 सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अजिया गांव में नहर से गांव के ही सूरज उर्फ दिवाकर 22 वर्ष पुत्र बृज लाल गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों के मुताबिक सुबह 5 बजे जब गांव वाले नित्य क्रिया करने के लिए नहर की तरफ तो उन्हें एक युवक की लाश पेट के बल नहर में दिखी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो गांव के ही सूरज की संदिग्ध परिस्थितियों मृत में शरीर मिली जिसके सिर पर गंभीर चोट थी तथा काफी खून भी बह रहा था। युवक के सिर में गंभीर चोट को देखकर लोग फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूरज की मां ने बताया कि आधी रात को सूरज अचानक बिस्तर से उठकर घर से बाहर निकला जिसके बाद परिजनों ने घर के अगल-बगल देखा तो वह कहीं दिखा नहीं। घरवालों ने सोचा कि कहीं गया होगा परंतु सुबह 5 बजे घर के बगल के नहर में उसकी लाश मिली। घटना की सूचना पाते ही सुजानगंज थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ एसपी ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गये। साथ ही फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्कॉट टीम भी पहुंची लेकिन हत्या की वजह तथा दोषियों का सुराग नहीं मिला। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शक जताते हुए थाने में शिकायत किया जिस पर थानाध्यक्ष घनश्याम शुक्ला ने बताया कि हत्या की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल हो गया है। उधर दूसरी ओर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।

Related

जौनपुर 4954964372162145681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item