बदलापुर नपं से भाजपा प्रत्याशी सीमा सिंह की हुई जीत
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_480.html
बदलापुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में बदलापुर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सपा, भाजपा, बसपा, कांग्रेस सहित कुल 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी मैदान में अपनी जीत की दावेदारी में जुटे रहे। वहीं सल्तनत बहादुर पीजी कालेज प्रागंण में हुये मतगणना के चतुर्थ राउंड में आए फाइनल परिमाण में भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष पद की महिला प्रत्याशी सीमा सिंह पत्नी बिजय सिंह ने 779 मत से अपनी जीत हासिल की है जबकि दूसरे स्थान पर आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी मालती पत्नी सुरेश सरोज रहीं।