छात्राओं को नि:शुल्क ड्रेस का किया गया वितरण
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_470.html
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गौरीशंकर मंदिर स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति परिसर में मंगलवार को कौशल विकास की छात्राओं को निःशुल्क ड्रेस वितरण किया गया। केन्द्र प्रबन्धक डॉ. अंजू सिंह ने बताया कि परिसर में इस समय डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण पीएमजी कॉमर्स प्रशिक्षण प्रदाता द्वारा उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के नियमों के अनुरूप संचालित हो रहा है। उक्त के क्रम में सभी छात्राओं को नि:शुल्क ड्रेस व कोर्स मटेरियल का वितरण कौशल विकास के एमआईएस मैनेजर शिवम सिंह की उपस्थिति में किया गया।