बैंककर्मी व बीमा एजेण्ट की हुई शिकायत

जौनपुर। भोले—भाले ग्राहकों के साथ बैंककर्मी और बीमा एजेंट की मिलीभगत से फ्रॉड किया जा रहा है जिससे लोग परेशान हाल होकर इधर—उधर भटक रहे हैं। उक्त बातें हिंदुस्तान मानवाधिकार के उत्तर प्रदेश महासचिव वकार हुसैन ने एक शिकायती पत्र में कही। आरबीआई, इंश्योरेंस डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पीएनबी प्रधान कार्यालय को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहकों के साथ धोखाधडी की घटनाएं आम होती जा रही हैं जबकि एक अमांतदार संस्था के तौर पर लोग अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा बैंकों में ज्यादा सुरक्षित समझते थे परन्तु आज ऐसा नहीं है। कारण केवल साइबर अपराध, डिजिटल क्राइम या हैकरों द्वारा जाल साजी ही नहीं, बल्कि कुछ अप्रिय घटनाओं के चलते बैंककर्मियों के प्रति ग्राहकों में अविश्वास है।

श्री हुसैन ने जौनपुर नगर के पुरानी बाजार निवासी सरदार हुसैन का हवाला देते हुये कहा कि खाते से बैंक प्रबंधक और पीएनबी मेटलाइफ एजेंट की मिलीभगत से यह कहकर रूपया काट दिया गया कि इसे दो वर्ष की एफडी में किया जा रहा है, मगर अब उसे पता चला है कि उसके साथ फ्रॉड किया गया है। श्री वकार ने अधिकारियों को लिखा कि यदि घटना को गंभीरता से नहीं लिया गया तो बैंक की प्रतिष्ठा और लोगों का विश्वास समाप्त हो जायेगा। यदि पीड़ित का पैसा वापस न मिला तो संबंधित बैंककर्मी और तत्कालीन पीएनबी मेटलाइफ एजेंट के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी।

Related

जौनपुर 9057123756120437472

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item