चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सम्भाली प्रचार की कमान
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_44.html
जौनपुर । नगर पालिका चुनाव के सिलसिले में आज जनपद में आए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में हताशा नजर आ रही है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि इस बार नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट ऐतिहासिक मतों से चुनाव जीतेंगे। भाजपा ने सबको परेशान करने का काम किया ,व्यापारियों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया। मुसलमान को लगातार प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है ।समाज के हर् वर्ग परेशान है प्रदेश में मैंने विभिन्न जिलों का दौरा किया जनता का अपार समर्थन इतना पहले कभी समाजवादी पार्टी को नहीं मिला था जितना इस समय हर वर्ग दे रहा है नगर में किसी प्रकार का कोई विकास नहीं किया है चारों तरफ टूटी फूटी सड़कें गंदगी बजबजाती नालीयों से लोग बहुत परेशान है यहां तो मै देख रहा हूं समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी उषा जयसवाल का प्रचार इस नगर की जनता कर रही है भाजपा से लोग मुक्ति चाहते हैं यहां का 20 साल का चेयरमैन लगातार बसपा और भाजपा के गठबंधन की वजह से चुनाव जीता था आज समाजवादी पार्टी ने व्यापारिय वर्ग के पुराने कट्टर समाजवादी पार्टी उषा श्रवण जायसवाल को टिकट देकर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया है निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी यहां ऐतिहासिक मत से उषा जायसवाल यहां की नगर पालिका अध्यक्ष बनने जा रही हैं।
मुख्य रूप से जिलाअध्यक्ष डा0 अवधनाथ पाल,विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, लालबहादुर यादव, अरशद खान,बिरजू राम,पूर्व अध्यक्ष,राजबहादुर यादव,उषा जयसवाल, श्रवण जयसवाल,हिसामुद्दीन शाह,शकील अहमद,साजिद अलीम,राहुल त्रिपाठी,अनवारुल हक गुड्डू,लाल मोहम्मद रायनी,दीपचंद राम,इर्शाद मंशूरी,आरीफ हबीब,जयहिंद यादव, राजनाथ यादव,रुक्सार अहमद,विवेक रंजन शहनवाज, हसीन बबलू, शरफराज,दिनेश फौजी शेखू खान, अश्फाक सौरभ पाडेय बच्चा यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।