डीएम की पाठशाला में पास हुए चकताली पाठशाला के बच्चें

 

जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोनी जनपद जौनपुर में जिलाधिकारी जौनपुर परम आदरणीय श्री अनुज कुमार झा जी द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम डीएम सर कक्षा 2 की क्लास का निरीक्षण किए, जहां पर आप ने आरुषि प्रजापति एवम् हर्ष गुप्ता से हिंदी की किताब पढ़वाने के उपरान्त सहायक अध्यापिका रंजना तिवारी से रीड एलोंग एप्प कि जनकारी प्राप्त की और वहा से संतुष्ट होने के उपरांत अध्यापक उपस्थिति पंजिका एमडीएम पंजिका तथा छात्र उपस्थिति पंजिका का गहन निरीक्षण करने के उपरांत कक्षा 5 के छात्रों से मुखातिब हुए, जहां आप ने आयुषी और रौनक से इंग्लिश के किताब की रीडिंग करवाएं। तदुपरांत आप ने कक्षा 5 के छात्रों से विद्यालय में होने वाली प्रतिदिन के प्रार्थना सभा की जानकारी ली। पुनः आप ने क्लास के अन्य छात्र प्रिंस यादव, आयुष, खुशी से क्रमशः गणेश वंदना, वंदे सदा स्वदेशम,   इंग्लिश में प्रतिदिन होने वाले शपथ को सुना तथा छात्रों के नाखून भी चेक किए । अत्यंत बारीकी से विद्यालय का गहन निरीक्षण करने के उपरांत जाते जाते सर द्वारा यह कहना की " आप लोगो का प्रयास अच्छा है!" हम सभी ( बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर तथा टीम चकतली ) को सुखद अनुभूति प्रदान किया। अंत में जाते जाते डीएम सर ने हमसे विद्यालय में कराएं गए काया कल्प कार्यों के बारे में पूछा गया और मैं ने सर को यह भी बताया की " हमारे विद्यालय के 80 प्रतिशत से अधिक छात्र निपुण है।" 

         वास्तव में कल का निरीक्षण हम सभी को सुखद अनुभूति प्रदान कर गया जिसमें निःसंदेह हमारे मुखिया जिलाधिकारी परम आदरणीय श्री गोरखनाथ पटेल Gorakhnath Patel  सर का कुशल नेतृत्व हम लोगो को बहुत कुछ कर गुजरने की सीख एवम् निरंतरता प्रदान करता है। 

            

Related

डाक्टर 7472840751447612328

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item