तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, मां-बेटे हुए घायल
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_405.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बाइक पर सवार पुत्र व उसकी मां घायल हो गई। जानकारी के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के गैरवाह निवासी संगीता देवी अपने पुत्र के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से आजमगढ़ की तरफ किसी कार्य से जा रही थी। तेज रफ्तार बाइक गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाइवे पर चोरसंड सीएचसी के सामने अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के फलस्वरूप बाइक पर सवार संगीता देवी 42 वर्ष व उनका बेटा घायल हो गये। जिन्हें सीएचसी चोरसंड के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संगीता के सिर में गंभीर चोट आई है।