सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_385.html
जौनपुर। अतिक्रमण मुक्त रहे सड़क जिससे सुव्यवस्थित ढंग से रहे यातायात व्यवस्था। सिटी मजिस्ट्रेट देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चला सड़कों से अतिक्रमण हटाओ अभियान जिसमें डग्गामार वाहन, ई रिक्शा समेत अन्य तरीकों से सड़क, चौराहों पर हुए अतिक्रमण से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती दिखी जिसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट संग यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ल मय फोर्स जेसीज चौराहे से जाम एवं अतिक्रमण को हटवाया गया और मौके पर अतिक्रमण व जाम लगाने वाले वाहन स्वामियों/चालकों को आगाह किया गया है कि यदि अपने रवैए में सुधार नहीं लाये तो उनके साथ होगी दंडात्मक कार्रवाई। जेसीज चौराहे के आस पास जाम व अतिक्रमण करने वाले पर कार्यवाही भी की गई। टेंपो, बस सहित अन्य वाहनों का यातायात विभाग द्वारा कई वाहनों का चालान कर कार्यवाही भी किया गया। श्री शुक्ल ने बताया कि यदि दुपहिया वाहन बिना हेलमेट और चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के पाए गए तो तत्काल प्रभाव से उनके वाहनों को सीज भी कर दिया जाएगा। सभी प्रकार के वहां चालको के पास वाहन सम्बन्धित कागज उपलब्ध रहना चाहिए।