डाक्टरों से घूस मांगता है स्टेनो!
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_375.html
एके मिश्राप्रयागराज। जनपद के स्वास्थ्य विभाग में तैनात स्टेनो डॉक्टरों से घूस मांगता है। कुछ डॉक्टरों ने इसकी शिकायत शासन स्तर पर की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी ट्वीट कर इस स्टेनो की शिकायत हुई है। शिकायत करने वाले डाॅक्टरों ने ट्वीट में लिखा है “अपर निदेशक (स्वास्थ्य) प्रयागराज कार्यालय में DCH कोर्स के लिए तीन साल के ACR की प्रमाणित प्रति के लिए वहां का तैनात ओम प्रकाश यादव चिकित्सकों से 25 हजार रुपये घूस मांग रहा है। घूस न देने पर चिकित्सकों को वापस कर देता है।” आरोप है कि कुछ विभागीय अधिकारियों के सह पर वह यहां पर वसूली कर रहा है। वह स्टेनो पद पर तैनात है लेकिन काम बाबू का कर रहा है।
मेडिकल—फिटनेस का भी देख रहा काम
दरअसल ओम प्रकाश यादव अधिकारियों की सांठ—गांठ से स्टेनो पर होते हुए बाबू का भी काम संभाल रहा है। मेडिकल, फिटनेस, एसीआर आदि काम वही कर रहा है। आरोप है कि मेडिकल बनाने के नाम पर भी वह लोगों से रुपये वसूलता है। इसकी शिकायत भी होती है लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। अब मामला शासन स्तर पर पहुंचा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल कर रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में स्टेनो ओम प्रकाश यादव ने कहा कि उसने किसी से रुपये नहीं मांगे हैं।
मेडिकल—फिटनेस का भी देख रहा काम
दरअसल ओम प्रकाश यादव अधिकारियों की सांठ—गांठ से स्टेनो पर होते हुए बाबू का भी काम संभाल रहा है। मेडिकल, फिटनेस, एसीआर आदि काम वही कर रहा है। आरोप है कि मेडिकल बनाने के नाम पर भी वह लोगों से रुपये वसूलता है। इसकी शिकायत भी होती है लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं होती है। अब मामला शासन स्तर पर पहुंचा है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सकों को आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग की छवि धूमिल कर रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई तय है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में स्टेनो ओम प्रकाश यादव ने कहा कि उसने किसी से रुपये नहीं मांगे हैं।