तेरा एक इशारा मिल जाये दौड़ी- दौड़ी आऊंगी..

 खेतासराय(जौनपुर) विद्यापीठ परिसर में आयोजित ऑल इंडिया कवि सम्मेलन और मुशायरा सोमवार की रात्रि बारिश की भेटि चढ़ गई । विख्यात शायरा चाँदनी शबनम के आख़िरी गीत तेरा एक इशारा मिल जाये दौड़ी- दौड़ी आउंगी ये पंक्ति अन्तिम साबित हुई । मात्र दो घण्टे कार्यक्रम में कई कवि और हास्य व्यंग्य के शायरों ने ऐसी महफ़िल सजाई लोग गोता लगाते दिखे । तय कार्यक्रम से विलंब से प्रारम्भ हुए मुशायरे में बतौर मुख्यातिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह शामिल हुए ।


यहाँ आयोजित कार्यक्रम को समाजसेवी शमीम अहमद बोरनाई ने कैंडिल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की । 
संचालन कर रहे मीसम गोपाल पूरी ने आवाज़ दी तो कवियत्री शाइस्ता अम्बर ने अपनी गज़ल सुनाई । एक आईना, एक सूरत जान हिंसुस्तानी है । दिल से जो बात निकलती है, जाने दो । सुर्ख होठों से जल जाने दो । दोनों पंक्ति पर श्रोताओं की ताली की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंज उठा । 
हास्य शायर मास्टर अय्यूब ने मुँह दुश्मनों से न काला करेंगे, कभी शुभ मांगते हो एक बीडीसी से । क्यों काम मांगते हो, खरीदा हूँ तुझे । लोग वाह वाह करने पर मजबूर हुए ।
कवियत्री सुल्ताना जहाँ ने  रास्ते तोड़कर नही जाना, दिल मेरा तोड़कर नही जाना । चाहे कितना बोलो मुझे छोड़कर नही जाना । की गज़ल को लोगों ने ख़ूब पसंद किया ।
अली बाराबंकवी के यह गज़ल  बेवजह रुलाता रहा, हम मनाते रहे । वह खत को जलाता रहा । दर्शकों ने ख़ूब दाद दी ।
व्यंग कवि डंडा जौनपुरी ने  कश्मीर से 370 हटाने पर ख़ूब व्यंग किया । धारा 370 हटाया, रोज दिखाते थे हथियार जब हमने दिखाया बुरा मान गए ।
इसके अलावा अज़्म शाकरी ने एक से बढ़कर एक परस्तुति पर श्रोता ताली बजाते रहे ।
रात्रि दो बजे शायरा चाँदनी शबनम ने अपनी गज़ल परस्तुति की तो तेज़ बारिश और तूफ़ान ने उम्मीद पर पानी फेर दिया । श्रोता भाग खड़े हुए । अफ़रातफ़री मच गई ।
इस अवसर पर चेयरमैन वसीम अहमद, डॉ एमएस खान, प्रधानाचार्य अनिल उपाध्याय, मो तारिक़, प्रधान आदिल, जगदम्बा पांडेय, पूर्व प्रमुख अनवर आलम, समाजसेवी अबू हुजैफा समेत अन्य लोग शामिल रहे ।
अंत मे पत्रकार ख़ुर्शीद अनवर खान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया ।


भारी हुजूम, पुलिस रही नदारत

खेतासराय(जौनपुर) नगर के विधापीठ परिसर में आयोजित  कार्यक्रम में मुशायरा सुनने के लिए काव्य प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा । दिलचस्प बात यह कि इस कार्यक्रम में दर्जन भर वर्तमान और निवर्तमान जनप्रतिनिधि शिरक़त किये । फ़िर भी सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस ने गम्भीरता नही दिखाई । हालाकि इंटिलिजेंस इकाई पूरे कार्यक्रम पर निगाहें रही, पल पल फीडबैक लेती दिखी । सूत्रों की मानी जाए तो आयोजन समिति के लोगों ने प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति ले रखी थी । फ़िर भी प्रोटोकॉल का पालन नही हुआ जिसकी ख़ूब चर्चा रही ।

Related

जौनपुर 2001689464440789876

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item