चुनावी माहौल में पागल हुआ एक कुत्ता, एक और महिला को बनाया शिकार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_37.html
जौनपुर। चुनावी माहौल में एक कुत्ता पागल हो गया है। उसका आतंक है। उसके आतंक से शिया कालेज के पास रहने वाले व उस रास्ते गुजरने वाले सहम गये है।
नगर के शिया कालेज के पास टहल रहा एक पागल कुत्ता इस समय लोगों के लिये आतंक का पर्याय बना हुआ है। वह आये दिन राहगीरों सहित क्षेत्रीय लोगों को काट रहा है जिसके चलते लोग परेशान हो गये हैं। इसी क्रम में मंगलवार को नगर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के भदेसर निवासी श्रीमती आरती जायसवाल पत्नी इं. कृष्ण कुमार जायसवाल को उक्त पागल कुत्ते ने काट लिया।
बता दें कि श्रीमती जायसवाल मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी थीं कि उक्त कुत्ते ने काट लिया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार वह कुत्ता अभी तक दर्जनों लोगों को काट चुका है।