बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम के मन की बात
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_355.html
खेतासराय(जौनपुर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात101 वे प्रसारण रविवार को बीजेपी नेता संजय विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुना । पीएम ने संग्रहालयो के महत्व के साथ ही जलसंचय, युवा संगम को लेकर बात की और सावरकर को भी याद किया ।
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय विश्वकर्मा ने कहा कि मन की बात का प्रसारण बेमिसाल है । आज पूरा विश्व प्रधानमंत्री जी का कायल है । इस मौके पर कपूर चंद जायसवाल, जगदंबा प्रसाद पांडे, कृष्ण मुरारी मौर्य, उषा मौर्य, अनिल प्रजापति, विनीता मौर्य, अमित जायसवाल, विकास पांडे, जयसिंह सोनकर, समेत अन्य लोग शामिल रहे ।