स्कॉर्पियो की चपेट से बाइक सवार युवक की हुई मौत

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चंबलतारा बाजार में बुधवार को स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्कॉर्पियो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लाडलेपुर गांव निवासी जियालाल सोनकर का 34 वर्षीय पुत्र प्रदीप ऊर्फ (पिंटू) सोनकर बाइक से शहर की तरफ जा रहा था। जब वह चंबलतारा बाजार के पास पहुंचा था, उसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे प्रदीप ऊर्फ (पिंटू) सोनकर बाइक समेत सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस—पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े। लोगों ने उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाने का प्रयास कर रहे थे।
इसी दौरान मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच गई। हालांकि चालक ने स्कार्पियो वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे मे लेकर थाने ले गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और स्कार्पियो चालक की तलाश में जुट गई ।उधर परिजनों मे मौत की खबर लगते ही कोहराम मच गया।

Related

डाक्टर 8206137523907766091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item