ग्रामीणों से मिली शिकायतों पर भड़के मंत्री , प्रोजेक्ट मैनेजर को लगाई कड़ी फटकार
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_336.html
जौनपुर। मंत्री जल शक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने विकास खण्ड बक्शा के सादनपुर गांव में जलजीवन परियोजना का निरीक्षण किया।
इस दौरान ग्रामीणों से मिली शिकायतों पर सुनवाई करते हुए उन्होंने निर्माणदायी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नवम्बर तक हर हाल में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना का काम पूरा करने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय पर काम पूरा नहीं हुआ तो अफसर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
जल शक्ति मंत्री ने गांव में बरसात से पूर्व खोदे गये मार्गों की मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।
मा० मंत्री जी के द्वारा प्रशिक्षण लिए हुए लोगों से प्रशिक्षण के संबंध में बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की और सभी ग्रामवासियों को निर्देशित किया कि जल संचय किया जाए।
इस दौरान उन्होंने स्वयं पानी पीकर पानी की गुणवत्ता की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पुष्पराज सिंह, एक्सईएन अभियंता जल निगम ग्रामीण राजेश गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी मनोकामनाएं सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।