सड़क सुरक्षा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_333.html
जौनपुर। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर में प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता, कार्यक्रम के नोडल/प्रभारी नवीन सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी। प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक डॉ सिंह के उद्बोधन के पश्चात हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षुओ की पदयात्रा को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के परिसर से रवाना किया गया। बैनर पोस्टर और तख्तियों के माध्यम से प्रशिक्षुओं ने समस्त डाइट प्रवक्ताओं के निर्देशन में पदयात्रा द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन जागरूकता फैलाने का कार्य किया। यह रैली डायट परिसर से निकलकर कोतवाली चौराहा होते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गेट से होते हुए डायट परिसर में आकर के संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित एक बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष सिंह, समस्त डायट प्रवक्ता, स०अ०, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित डायट के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।