डीएम कार्यालय के सामने स्कूल का छत तोड़ते समय हुआ हादसा, देखिए हादसे की तस्वीर
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_33.html
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के राज कालोनी में स्थित किड्स वर्ड स्कूल की छत तोड़ते समय अचानक पूरी छत धराशायी हो गया। जिसके मलबे में दबने से तीन मजदूर घायल हो गये है। सभी घायलों को स्कूल प्रशासन जिला अस्पताल न लेकर किसी प्राईवेट चिकित्सालय में इलाज करा रहे है। डीएम आफिस के ठीक समाने हुए इस हादसे से हड़कंप मच गया। पूरे हादसे का वीडियों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हलांकि यह स्कूल बीते पांच मई से बंद चल रहा है जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया। हलांकि इस मामले पर स्कूल प्रशासन पूरी तरह से चुपी साधे हुए है।
डीएम आफिस के मेन गेट के ठीक सामने गली में कई वर्षो से किड्स वर्ड के नाम से एक प्राईवेट स्कूल चल रहा है। आज उक्त स्कूल के छत को तीन मजदूरो द्वारा तोड़ा जा रहा था। शोसल मीडिया में वायरल वीडियों साफ दिखाई दे रहा है कि तीन मजदूर छत को क्षतिग्रस्त कर रहे थे इसी बीच छत अचानक ढ़ह गयी। मलबे के साथ एक मजदूर भी निचे गया। उसे बचाने के लिए दो अन्य मजदूर आनन फानन में निचे उतरकर मलबे से अपने साथ बाहर निकाला उसके बाद कुछ लोग घायल मजदूर को इलाज के लिए बाइक से लेकर चले गये। इस मामले पर जिला अस्पताल से जानकारी किया गया तो वहां पर इस हादसे में घायल किसी मजदूर का इलाज नही चल रहा है।
आप भी देखिए पूरे हादसे की तस्वीर जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।