प्रेक्षक ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना तैयारियों का लिया जायजा
https://www.shirazehind.com/2023/05/blog-post_326.html
जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर चुनाव प्रेक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा मतगणना सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु बिहारी महिला महाविद्यालय मछलीशहर, सल्तनत बहादुर पी.जी. कालेज बदलापुर, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मड़ियाहूं, पब्लिक इंटर कालेज मनियरा केराकत सहित अन्य में बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, वाहन पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना से संबंधित सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था रहे।