पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली

 

जौनपुर। बीती रात पुलिस और गो तस्करो में मुठभेड़ हो गया। इस मुठभेड़ में दो तस्करो को गोली लगी है तथा दो सही सलामत गिरफ्तार कर लिए गये। आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप गाड़ी लदे चार गोवंश, चार मोबाईल, दो तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 

पुलिस विभाग द्वारा लिखी गयी स्क्रीप्ट के अनुसार प्रभारी निरीक्षक  आदेश कुमार त्यागी थाना केराकत जौनपुर  व  दारोगा जयप्रकाश यादव तथा चौकी प्रभारी मुफ्तीगंज  चंदन कुमार राय व मय टीम द्वारा मुफ्तीगंज से पसेवा जाने वाले लिंक रोड़ पर ग्राम सूचितपुर में रामचन्द्र राय के ईट भट्ठे के पास से बीती रात 00.35 बजे मुखबिर की सूचना पर ग्राम पसेवा की तरफ से आ रही पिकप गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस वालो को देखते हुए पिकप पर सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी को जान मारने की नियत से फायर करने लगे, जिससे एक गोली चौकी इंचार्ज मुफ्तीगंज के बीपी जैकेट पर लगी, जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायर किया गया,जिसमें दो बदमाशों को गोली गली जिससे घायल होकर गिर गये तथा दो बदमाशो को घेराबन्दी कर फिल्डक्राफ्ट का प्रयोग करते हुए हिकमत अमली से पकड़ लिया गया कुल चार बदमाश गिरफ्तार किये गये । गिरफ्तार बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो घायल बदमाश एक ने अपना नाम समील्लाह पुत्र मंजूर नि0 फरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ तथा दूसरे घायल बदमाश ने अपना नाम अरमान पुत्र रफीक नि0 भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर तथा तीसरे ने अपना नाम मो0 फरहान पुत्र अब्दुल हफीज भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर व चौथे ने जिशान पुत्र अब्दुल हफीज नि0 भदेठी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर बताया तथा जामा तलाशी से अभियुक्त समीउल्लाह उपरोक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा तथा एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल बरामद हुआ तथा अभियुक्त अरमान उपरोक्त के पास से एक तंमचा 315 बोर व एक जिंदा तथा एक मिस कारतूस 315 बोर व एक मोबाइल बरामद हुआ । मो0 फरहान तथा जिसान उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अदद मोबाइल एवं पिकप गाड़ी सहित चार गोवंश बरामद हुआ ।अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस तथा बरामद तमंचा कारतूस पिकप गाडी व जानवर कब्जा पुलिस लेकर  घायल अभियुक्तों को उ0नि0 युगल किशोर राय तथा हे0का मिथिलेश के साथ इलाज हेतु जिला चिकित्सालय जौनपुर रवाना किया गया। 



Related

डाक्टर 2740003205029771011

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item